मां ब्रह्मचारिणी की आरती - Maa Brahmacharini Aarti Lyrics

maa brahmacharini, maa brahmacharini aarti, brahmacharini maa ki aarti, brahmacharini mata ji ki aarti, Durga aarti, Durga Mata ki aarti, brahmacharini aarti lyrics, brahmacharini mata ki aarti lyrics, brahmacharini mata aarti lyrics, brahmacharini mata ki aarti in hindi, mata rani ki aarti,

ब्रह्मचारिणी माता की आरती लिरिक्स - Maa Brahmacharini Aarti Lyrics

जय अम्बे ब्रह्मचारिणी माता ।
जय चतुरानन प्रिय सुख दाता ॥

ब्रह्मा जी के मन भाती हो ।
ज्ञान सभी को सिखलाती हो ॥

ब्रह्म मन्त्र है जाप तुम्हारा ।
जिसको जपे सरल संसारा ॥

जय गायत्री वेद की माता ।
जो जन जिस दिन तुम्हें ध्याता ॥

कमी कोई रहने ना पाए ।
कोई भी दुख सहने न पाए ॥

उसकी विरति रहे ठिकाने ।
जो तेरी महिमा को जाने ॥

रद्रक्षा की माला ले कर ।
जपे जो मन्त्र श्रद्धा दे कर ॥

आलस छोड़ करे गुणगाना ।
माँ तुम उसको सुख पहुँचाना ॥

ब्रह्मचारिणी तेरो नाम ।
पूर्ण करो सब मेरे काम ॥

भक्त तेरे चरणों का पुजारी ।
रखना लाज मेरी महतारी ॥

टिप्पणियाँ