रण में कूद पड़ी महाकाली लिरिक्स

हो रण में कूद पड़ी मां काली,
हो रण में कूद पड़ी मां काली,
काले अस्त्र काले शास्त्र,
मुंड माल गल डाली,
रण में कूद पड़ी मां काली,
हो रण में कूद पड़ी मां काली,

जय काली जय काली महाकाली मां,
जय काली जय काली महाकाली मां,
जय काली जय काली महाकाली मां,
जय काली जय काली महाकाली मां,

महिषासुर ने क्रोध बढ़ाया,
उठी देवता सबको डराया,
सेना लेकर लड़ने आया,
मां ने दृष्टि डाली,
रण में कूद पड़ी मां काली,
हो रण में कूद पड़ी मां काली,

जय काली जय काली महाकाली मां,
जय काली जय काली महाकाली मां,
जय काली जय काली महाकाली मां,
जय काली जय काली महाकाली मां,

यह भी पढ़ें »
जोगनियो ने शोर मचाया,
भैरव ने खप्पर भरवाया,
तीर बाण त्रशुल गदा से,
कोई बचा न खाली,
रण में कूद पड़ी मां काली,
हो रण में कूद पड़ी मां काली,

जय काली जय काली महाकाली मां,
जय काली जय काली महाकाली मां,
जय काली जय काली महाकाली मां,
जय काली जय काली महाकाली मां,

मदिरा पी के मां पे झपटा,
पास सिंह के आगे रपटा,
पूछ घुमा के शेर ने पटका,
बकने लगा वो काली,
रण में कूद पड़ी मां काली,
हो रण में कूद पड़ी मां काली,

जय काली जय काली महाकाली मां,
जय काली जय काली महाकाली मां,
जय काली जय काली महाकाली मां,
जय काली जय काली महाकाली मां,

नहीं रुकी त्रशूल की माया,
क्रोध में काली मार गिराया,
शर्मा कभी वो उठ नही पाया,
देव बजाए ताली,
रण में कूद पड़ी मां काली,
हो रण में कूद पड़ी मां काली,

जय काली जय काली महाकाली मां,
जय काली जय काली महाकाली मां,
जय काली जय काली महाकाली मां,
जय काली जय काली महाकाली मां,

हो रण में कूद पड़ी मां काली,
हो रण में कूद पड़ी मां काली,
काले अस्त्र काले शास्त्र,
मुंड माल गल डाली,
रण में कूद पड़ी मां काली,
हो रण में कूद पड़ी मां काली,

Ran Mein Kud Padi Mahakali Lyrics

टिप्पणियाँ