ओ मैया तेरा सोलह श्रृंगार,
ओ मैया तेरा सोलह श्रृंगार,
बिंदिया तेरी लाल मां टीका तेरा लाल है,
ओ मैया सिन्दूर तेरा लाल है,
ओ मैया तेरा सोलह श्रृंगार है,
बाली तेरी लाल है मां झुमके तेरे लाल है,
बाली तेरी लाल है मां झुमके तेरे लाल है,
ओ मैया ननथ का रंग लाल है,
ओ मैया तेरा सोलह श्रृंगार है,
चूड़ी तेरी लाल है मां मेंहदी तेरी लाल है,
चूड़ी तेरी लाल है मां मेंहदी तेरी लाल है,
ओ मैया साड़ी का रंग लाल है,
ओ मैया तेरे सोलह श्रृंगार है,
लहंगा तेरा लाल है मां जंफर तेरे लाल है,
लहंगा तेरा लाल है मां जंफर तेरे लाल है,
ओ मैया चुनरी का रंग लाल है,
ओ मैया तेरे सोलह श्रृंगार है,
बिछुए तेरे लाल है मां पायल तेरे लाल है,
बिछुए तेरे लाल है मां पायल तेरे लाल है,
ओ मैया महावार का रंग लाल है,
ओ मैया तेरे सोलह श्रृंगार है,
हलवा तेरा लाल है मां पूरी तेरी लाल है,
हलवा तेरा लाल है मां पूरी तेरी लाल है,
ओ मैया मेवे का रंग लाल है,
ओ मैया तेरे सोलह श्रृंगार है,
ढोलक तेरी लाल है मां छैने तेरे लाल है,
ढोलक तेरी लाल है मां छैने तेरे लाल है,
ओ मैया भक्तों का रंग लाल है,
ओ मैया तेरे सोलह श्रृंगार है,
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें