नैना जो मिले है सरकार से लिरिक्स - Naina Jo Mile Hai Sarkar Se Lyrics

अब लेना देना क्या जहान से,
दिल लगा खाटू वाले श्याम से,
श्याम का रंग चढ़ गया,
कसम से, श्याम का रंग चढ़ गया,

हो नैना जो मिले हैं सरकार से,
ऐसा मुस्कुराया श्याम प्यार से,
मुझको दिवाना कर गया,
कसम से, श्याम का रंग चढ़ गया,

हों कितनी सुन्दर तेरी अदाएं,
सबको ही भाए, सबको लुभाए,
दिल चुराने का हुनर तुझको आए,
बंसी बजाए, पंछी फसाए,

हों कायदे अलग ही प्यार के,
जीत मिलती है दिल हार के,
जो भी डूबा बो ही तर गया,
कसम से, श्याम का रंग चढ़ गया,
हो नैना जो मिले हैं सरकार से,
ऐसा मुस्कुराया श्याम प्यार से,
मुझको दिवाना कर गया,
कसम से, श्याम का रंग चढ़ गया,

हो जानें कैसी प्रेम नगर है,
हो दिल बैरागी मन बे सबर है,
सब कहते है खाटू जिसको,
गोलू कहे उसे प्रेम नगर है,

हो जन्म जन्म इस रास्ते,
भटका मैं बाबा तेरे वास्ते,
अब जाके तू मिल गया,
कसम से, श्याम का रंग चढ़ गया,
हो अब लेना देना क्या जहान से,
दिल लगा खाटू वाले श्याम से,
श्याम का रंग चढ़ गया,
कसम से, श्याम का रंग चढ़ गया,

हो नैना जो मिले हैं सरकार से,
ऐसा मुस्कुराया श्याम प्यार से,
मुझको दिवाना कर गया,
कसम से, श्याम का रंग चढ़ गया,

यह भी पढ़ें »

Shyam Ka Rang Chad Gaya Lyrics In Hindi

टिप्पणियाँ