नाचे रे खप्पर वाली मैया रण में महामाई रे लिरिक्स

काली काली महाकाली,
हा काली काली महाकाली,
नाचें रे खप्पर वाली मैया रण में महा माई रे,
रण में महा माई रे,
हा नाचें रे खप्पर वाली मैया रण में महा माई रे,
रण में महा माई रे,

काली काली महाकाली,
हा काली काली महाकाली,
नाचें रे खप्पर वाली मैया रण में महा माई रे,
रण में महा माई रे,
हा नाचें रे खप्पर वाली मैया रण में महा माई रे,
रण में महा माई रे,

लंका पत को राम ने मारा,
राज्य विभीषण पायो रे राज्य विभषण पायो,
अद्भुत रावण राम दल को मारे फूंक उड़ायो रे,
मारे फूंक उड़ायो रे,
सुर नर मुनि देवता घबराने कैसी बिपदा आई रे,
नाचें रे, नाचें रे,
नाचें रे खप्पर वाली मैया रण में महा माई रे,
रण में महा माई रे,
नाचें रे खप्पर वाली मैया रण में महा माई रे,
रण में महा माई रे,

राम की नारी दसरथ बहुआ महाकाली बन आई रे,
महाकाली बन आई रे,
महा रावण को मां ललकारे भयानक रूप बनाई रे,
भयानक रूप बनाई रे,
धरती डोले अंबर डोले खून की धार बहाई रे,
नाचें रे, नाचें रे,
नाचें रे खप्पर वाली मैया रण में महा माई रे,
रण में महा माई रे,
नाचें रे खप्पर वाली मैया रण में महा माई रे,
रण में महा माई रे,

यह भी पढ़ें »
सर सर भाला वर्षे जैसे मेघ मल्हार हो,
जैसे मेघ मल्हार,
झपक झपक तलवारे चलती मच गई हा, हा कार हो,
मच गई हा, हा कार हो,
जितने दानव पैदा होते सबको मार गिराई रे,
नाचें रे, नाचें रे,
नाचें रे खप्पर वाली मैया रण में महा माई रे,
रण में महा माई रे,
नाचें रे खप्पर वाली मैया रण में महा माई रे,
रण में महा माई रे,

काटती जावे छांटती तीन नेत्र में ज्वाला रे,
तीन नेत्र में ज्वाला रे,
एक एक बैरी मार मार के पहनी मुण्डन माला रे,
पहनी मुण्डन माला रे,
पड़ धरती पे शंकर भोले देख दशा से बचाई रे,
नाचें रे, नाचें रे,
नाचें रे खप्पर वाली मैया रण में महा माई रे,
रण में महा माई रे,
नाचें रे खप्पर वाली मैया रण में महा माई रे,
रण में महा माई रे,

सब देवों ने करी वन्दना रह गई जीव निकारे रे,
रह गई जीव निकारे रे,
क्रोध शांत करो हे महारानी हम सब शरण तुम्हारे रे,
हम सब शरण तुम्हारे,
बिंदु भोज उठे जयकारा राम अवध पुर आई रे,
नाचें रे, नाचें रे,
नाचें रे खप्पर वाली मैया रण में महा माई रे,
रण में महा माई रे,
नाचें रे खप्पर वाली मैया रण में महा माई रे,
रण में महा माई रे,

काली काली महाकाली,
हा काली काली महाकाली,
नाचें रे खप्पर वाली मैया रण में महा माई रे,
रण में महा माई रे,
हा नाचें रे खप्पर वाली मैया रण में महा माई रे,
रण में महा माई रे,

Nache Re Khappar Wali Maiya Ran Mein Mahamai Re Lyrics

टिप्पणियाँ