मेरे भोला गौरा के गाँव चले लिरिक्स

मस्त मगन हो भोला बैठें,
करने लगे श्रृंगार,
मां गौरा को लिवाने चले,
नंदी पे होके सवार,

कर सोला श्रृंगार चले,
मेरे भोला गौरा के गांव चले,
कर सोला श्रृंगार चले,
मेरे भोला गौरा के गांव चले,

कर सोला श्रृंगार चले,
मेरे भोला गौरा के गांव चले,

कर सोला श्रृंगार चले,
मेरे भोला गौरा के गांव चले,
अरे नंदी पर बैठ कर तान भरे,
मेरे भोला गौरा के गांव चले,
कर सोला श्रृंगार चले,
मेरे भोला गौरा के गांव चले,

कानों में भोला ने कुण्डल पहन लय,
कुण्डल पहन लय रे, कुण्डल पहन लय,

कानों में भोला ने कुण्डल पहन लय,
कुण्डल पहन लय रे, कुण्डल पहन लय,
माथे चंद्रमा धरे चले,
मेरे भोला गौरा के गांव चले,
माथे चंद्रमा धरे चले,
मेरे भोला गौरा के गांव चले,

भोले ने डाली गले सर्पों की माला,
सर्पों की माला रे, सर्पों की माला,

भोले ने डाली गले सर्पों की माला,
सर्पों की माला रे, सर्पों की माला,
जटा से गंगा बहते चले,
मेरे भोला गौरा के गांव चले,
अरे जटा से गंगा बहते चले,
मेरे भोला गौरा के गांव चले,

कम्मर में बांध लिए मृग छाला,
बंधे मृग छाला, बंधे मृग छाला,

कम्मर में बांध लिए मृग छाला,
बंधे मृग छाला, बंधे मृग छाला,
अंग पे भभूति लगाते चले, 
मेरे भोला गौरा के गांव चले,
अरे अंग भभूति लगाते चले, 
मेरे भोला गौरा के गांव चले,

सावन चमके बिजुरिया चमके,
बिजुरिया चमके, बिजुरिया चमके,

सावन चमके बिजुरिया चमके,
बिजुरिया चमके, बिजुरिया चमके,
बादल बूंदे गिरते चले,
मेरे भोला गौरा के गांव चले,
बादल बूंदे गिरते चले,
मेरे भोला गौरा के गांव चले,

आज खुशी से झूमे है अम्बर,
झूम झूम देखो नाचें दिगम्बर,

आज खुशी से झूमे है अम्बर,
झूम झूम देखो नाचें दिगम्बर,
डम डम डमरू बजाते चले,
मेरे भोला गौरा के गांव चले,
डम डम डमरू बजाते चले,
मेरे भोला गौरा के गांव चले,
कर सोला श्रृंगार चले,
मेरे भोला गौरा के गांव चले,

कर सोला श्रृंगार चले,
मेरे भोला गौरा के गांव चले,
अरे नंदी पर बैठ कर तान भरे,
मेरे भोला गौरा के गांव चले,
कर सोला श्रृंगार चले,
मेरे भोला गौरा के गांव चले,

Mere Bhola Gaura Ke Gaon Chale Lyrics,

टिप्पणियाँ