तेरे नाम, तेरे नाम, तेरे नाम,
मां तेरा जाप भवर से निकल देता है,
जो भी गिरते है उनको सम्हाल देता है,
ऐ लोक रहती है, मेरे साथ मेरी मां की दुआ,
ऐ लोक रहती है, मेरे साथ मेरी मां की दुआ,
मैं डूबती हूं तो समंदर उछाल देता है,
तेरा जलवा चारों ओर दिखाई देता है,
तेरा नाम जो दिल से लेले सहाई देता है,
तेरा जलवा चारों ओर दिखाई देता है,
तेरा नाम जो दिल से लेले सहाई देता है,
तू ही भर्ती सभी के ही भंडारे,
तेरे दरबार क्या सारी दुनिया में मां,
फैली है तेरी ही तेरी खुशबू,
ओ माई सबसे बड़ी है तू,
ओ माई सबसे बड़ी है तू,
तूने जग को दिया राम भगवान मां,
तूने जग को दिया कृष्ण भगवान मां,
सारी दुनियां में देखो अलग है मकाम,
सारी दुनिया में तेरी अलग शान मां,
पत्थरों को भी जीवन अदा कर दे,
मां तू जिस के लिए भी दुआ कर दे,
उसकी पूरी ही होती है मां आरजू,
उसकी पूरी ही होती है मां आरजू,
ओ माई सबसे बड़ी है तू,
ओ माई सबसे बड़ी है तू,
मां है ऐसा करिश्मा न देखा सुना,
जाल ऐसा किसी ने नहीं रे बुना,
हो जो निकाले भवर के मकड़ जाल से,
ईश्वर ने ये ऐसा नगीना चुना,
इसके आगे रे जो भी झुका दे सर,
उसका नाम रे हो जायगा अमर,
उसको मिल जाए जन्नत की पावन रे धूल,
उसको मिल जाए जन्नत की पावन रे धूल,
ओ माई सबसे बड़ी है तू,
ओ माई सबसे बड़ी है तू,
O Mai Sabse Badi Hai Tu Song
Mai Sabse Badi Hai Tu Song Details
एल्बम - ताली बजा लेना
गाना - मैं सबसे बड़ी है तू
गायक - रिजा खान, बाली ठाकरे
गीतकार - अजाज खान
संगीत - अजाज खान
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें