महाकाल की बस्ती में बस कृपा बरसती है लिरिक्स

महाकाल की बस्ती में बस कृपा बरसती है,
दर्शन को तेरे बाबा, दुनियां ये तरसती है,

महाकाल की बस्ती में बस कृपा बरसती है,
महाकाल की बस्ती में बस कृपा बरसती है,
महाकाल की बस्ती में बस कृपा बरसती है,
दर्शन को तेरे बाबा, दर्शन को तेरे बाबा,
दुनियां ये तरसती है,
महाकाल की बस्ती में बस कृपा बरसती है,
महाकाल की बस्ती में,

कालों के काल, मुंडो की माल,
भस्मी भवूत वाला है,
दिनन दयाल, काया विशाल,
भोला तो भोला वाला है,

कालों के काल, मुंडो की माल,
भस्मी भवूत वाला है,
दिनन दयाल, काया विशाल,
भोला तो भोला वाला है,
हर भक्त की इस दर से, तकदीर चमकती है,

हर भक्त की इस दर से, तकदीर चमकती है,
दर्शन को तेरे बाबा, दर्शन को तेरे बाबा,
दुनियां ये तरसती है,
महाकाल की बस्ती में बस कृपा बरसती है,
महाकाल की बस्ती में,

लंबी जताएं, गंगा धाराएं,
डमरू बजाय डम डम डम,
भक्ति जगाए, मुक्ति दिलाए,
अलख निरंजन बम बम बम,

लंबी जताएं, गंगा धाराएं,
डमरू बजाय डम डम डम,
भक्ति जगाए, मुक्ति दिलाए,
अलख निरंजन बम बम बम,
ये राजा धी महाराजा,
महाकाल की बस्ती है,

ये राजा धी महाराजा,
महाकाल की बस्ती है,
दर्शन को तेरे बाबा, दर्शन को तेरे बाबा,
दुनियां ये तरसती है,
महाकाल की बस्ती में बस कृपा बरसती है,
महाकाल की बस्ती में,

महाकाल की बस्ती में बस कृपा बरसती है,
महाकाल की बस्ती में बस कृपा बरसती है,
महाकाल की बस्ती में बस कृपा बरसती है,
दर्शन को तेरे बाबा, दर्शन को तेरे बाबा,
दुनियां ये तरसती है,
महाकाल की बस्ती में बस कृपा बरसती है,
महाकाल की बस्ती में,

Mahakal Ki Basti Mein Bus Kripa Barasti Hai Lyrics

टिप्पणियाँ