मां अपनी बेटी की तुझको याद कभी तो आएगी लिरिक्स

आज नहीं तो कल मुझको तू,
आज नहीं तो कल मुझको तू,
अपने द्वार बुलायेगी,
मां अपनी बेटी की तुझको याद कभी तो आएगी,
मां अपनी बेटी की तुझको याद कभी तो आएगी,

आज नहीं तो कल मुझको तू,
आज नहीं तो कल मुझको तू,
अपने द्वार बुलायेगी,
मां अपनी बेटी की तुझको याद कभी तो आएगी,
मां अपनी बेटी की तुझको याद कभी तो आएगी,

दूर तेरे महलों से दाती छोटा सा घर मेरा,
रख लेगी तू मान मेरा मां मुझे भरोसा तेरा है,

ओ दूर तेरे महलों से दाती छोटा सा घर मेरा,
रख लेगी तू मान मेरा मां मुझे भरोसा तेरा है,
तेरे कानों तक मेरी,
तेरे कानों तक मेरी आवाज़ कभी तो जाएगी,
मां अपनी बेटी की तुझको याद कभी तो आएगी,
मां अपनी बेटी की तुझको याद कभी तो आएगी,

होंठों पे है नाम तेरा मां आंख से आशु बहते हैं,
मैं और मेरा मन हर पल एक दूजे से ये कहते है,

होंठों पे है नाम तेरा मां आंख से आशु बहते हैं,
मैं और मेरा मन हर पल एक दूजे से ये कहते है,
दूर बहुत दिन तक मुझ से मां,
दूर बहुत दिन तक मुझ से मां तू वी न रह पाएगी,
मां अपनी बेटी की तुझको याद कभी तो आएगी,
मां अपनी बेटी की तुझको याद कभी तो आएगी,

Maa Apni Beti Ki Tujhko Lyrics

टिप्पणियाँ