करें भगत हो लिरिक्स - Karen Bhagat Ho Lyrics

सदा भवानी दाहनी,
सदा भवानी दाहनी सन मुख रहे गणेश,
पाँच देव रक्छा करें,
ब्रम्हा विष्णु महेश,

करें भगत हो आरती माई दोई बिरिया,
करें भगत हो आरती माई दोई बिरिया,

सोने के लौटा गंगा जल पानी माई दोई बिरिया,
सोने के लौटा गंगा जल पानी माई दोई बिरिया,
अतर चढ़े दो दो शीशियां,
अतर चढ़े दो दो शीशियां,
अतर चढ़े दो दो शीशियां, माई दोई बिरिया,
करें भगत हो आरती माई दोई बिरिया,
करें भगत हो आरती माई दोई बिरिया,

लाये नदन वन से फुलवा माई दोई बिरिया,
लाये नदन वन से फुलवा माई दोई बिरिया,
हार बनाए चुन चुन कलियां,
हार बनाए चुन चुन कलियां,
हार बनाए चुन चुन कलियां, माई दोई बिरिया,
करें भगत हो आरती माई दोई बिरिया,
करें भगत हो आरती माई दोई बिरिया,

पान सुपारी मैया ध्वजा नारियल, दोई बिरिया,
पान सुपारी मैया ध्वजा नारियल, दोई बिरिया,
धूप कपूर चढ़े चूड़ियां,
धूप कपूर चढ़े चूड़ियां,
धूप कपूर चढ़े चूड़ियां, माई दोई बिरिया,
करें भगत हो आरती माई दोई बिरिया,
करें भगत हो आरती माई दोई बिरिया,

लाल वरण श्रृंगार करें, माई दोई बिरिया,
लाल वरण श्रृंगार करें, माई दोई बिरिया,
मेवा खीर सजी थरियां,
मेवा खीर सजी थरियां,
मेवा खीर सजी थरियां, माई दोई बिरिया,
करें भगत हो आरती माई दोई बिरिया,
करें भगत हो आरती माई दोई बिरिया,

पाँच भगत मिल जस तोरे गावे माई दोई बिरिया,
पाँच भगत मिल जस तोरे गावे माई दोई बिरिया,
गुप्तेश्वर की पीर हरो माई दोई बिरिया,
काटो विपत्त की भई बिरिया,
काटो विपत्त की भई बिरिया, माई दोई बिरिया,
करें भगत हो आरती माई दोई बिरिया,
करें भगत हो आरती माई दोई बिरिया,

Karen Bhagat Ho Aarti Mai Doi Biriya Lyrics

टिप्पणियाँ