झूम रहा कैलाश भोले जी की भक्ति में,
ओ भोले जी की भक्ति में,
ओ भोले जी की भक्ति में,
हां झूम रहा कैलाश भोले जी की भक्ति में,
डम डम डम डमरू बाजे,
भक्त मगन शिव शंकर नाचें,
बोले जय जय कार भोले जी के मंदिर में,
झूम रहा कैलाश भोले जी की भक्ति में
गंगा देखो छल छल छलके,
मस्त मगन चंदा भी नाचें,
मस्ती है देखो आपार, भोले जी के मंदिर में,
झूम रहा कैलाश भोले जी की भक्ति में,
नंदी नाचें संगी नाचें,
मस्त मगन सब भृंगी नाचें,
सब गाएं गुण गान, भोले जी के मंदिर में,
झूम रहा कैलाश भोले जी की भक्ति में,
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें